सोनभद्र
2 मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकड़ सुरक्षित जलाशय में छोड़ा
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) एक मगरमच्छ घर में चारपाई के नीचे और दूसरा खेत में घुसा दोनों को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जलाशय में छोड़ा। घोरावल क्षेत्र के भरकना गांव में गंगा अपनी चारपाई पर सो रहा था।उसी चारपाई के नीचे से अजीब सी आवाज आने पर उसकी नींद खुल गई।किसी तरह उसने घर के बाहर भाग कर मगरमच्छ से अपनी जान बचाई।उसने किसी तरह वन विभाग को सूचित किया।दूसरी घटना विसुंधरी गांव की है जहां खुशी यादव के खेत में मगरमच्छ निकला जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद के निर्देश पर वन विभाग की टीम के वन दरोगा राजन मिश्रा,ओपी पाल,दीनानाथ यादव ने दोनों मगरमच्छों का रेस्क्यू किया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।