सोनभद्र
श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का भव्य अनुष्ठान 29 जुलाई से
क्षेत्र का इकलौता भव्य मंदिर बना आकर्षण का केंद्र
दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में कनहर नदी के तट पर बने श्री पंचमुखी हनुमान जी के विहंगम मंदिर का स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 29 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अगुवा सत्यनारायण राजू ने बताया कि तीन दिवसीय अनुष्ठान का आरंभ 29 जुलाई से होगा और 31 जुलाई को भव्य भंडारे के साथ संपन्न होगा।
बतादें कि दक्षिण भारतीय पध्दति पर निर्मित यह भव्य मंदिर क्षेत्र का इकलौता आकर्षण का केंद्र है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बनने की अपील की है।