सोनभद्र
अमवार चौकी इंचार्ज ने 12 वारंटियों को भेजा जेल
दुद्धी, सोनभद्र। अमवार चौकी थाना क्षेत्र के कनहर सिचाई परियोजना के बारह वारंटियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। अमवार चौकी प्रभारी सरीमन सोनकर ने बताया कि कनहर सिचाई परियोजना के मामलों में कुल बारह वारंटी फरार चल रहे थे। गांव व घर में लगातार पुलिस की दबिश से घबराए चंद्रमणि खरवार, विश्वनाथ खरवार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलीम, रमेश हरिजन, फणीश्वर , संतोष, गुलाब पनिका, कैलाश प्रजापति, शिवप्रसाद, महमूद आलम, रामविचार सभी विस्थापित क्षेत्र सुंदरी, भिसुर, कोरची के निवासी ने बुधवार की सुबह अमवार चौकी पर सरेण्डर कर दिया। सभी वारंटियों को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है।