एसडीएम ने कनहर विस्थापितों व परियोजना अधिकारियों संग बैठक की
दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना के गेस्ट हाउस पर शनिवार को उप जिलाधिकारी दुद्धी विस्थापितों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ डूब क्षेत्र को खाली कराने जैसे मुद्दे पर बैठक की गई। कनहर विस्थापितों की तरफ से अध्यक्षता कर रहे ईश्वर प्रसाद निराला ने विस्थापितों की समस्याओं से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया वह उनकी समस्याओं का मांग पत्र सौंपा। डूब क्षेत्र सुंदरी के प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि डूब क्षेत्र में कई विस्थापितों का नाम विस्थापन सूची में नहीं है उसे जांच कराकर जोड़ा जाए। पूर्व प्रधान सादिक हुसैन ने कहा कि पुनर्वास कॉलोनी अमवार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वह अभी तक बिजली, पानी का समस्या है, कब्रिस्तान नहीं मिला है इसे पूर्ण कराया जाए। उप जिलाधिकारी ने विस्थापितों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि आपकी समस्याओं को जो हमारे स्तर का है उसका निराकरण कर लिया जाएगा और जो अन्य समस्या है उसे शासन तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही साथ उप जिलाधिकारी ने डूब क्षेत्र के विस्थापितों से कहा कि जिन भी विस्थापितों को विस्थापन पैकेज व प्लाट मिल चुका है वह तत्काल डूब क्षेत्र खाली कर दें वह दिए गए प्लाट पर अपना निवास करें जिससे परियोजना निर्माण मे कोई समस्या उत्पन्न न हो। जो विस्थापित मिले हुए प्लाट में आवास का निर्माण नहीं कर रहे हैं यह समझा जायेगा कि उन्हें प्लाट की आवश्यकता नहीं है और वह प्लाट अन्य किसी विस्थापित को दे दिया जाएगा।
इस मौके पर कनहर सिंचाई परियोजना के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार, रवि श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता, नंदलाल ,राजेश सहित डूब क्षेत्र के ग्राम प्रधान गोहड़ा कमता प्रसाद, भीसूर दीनानाथ, कोरची रामफल, प्रधान सुंदरी, बघाडू अब्दुल्ला अंसारी, बैरखड उदय पाल, बरखोहरा सुरजमन यादव सहित डुब क्षेत्र के सैकड़ों विस्थापित उपस्थित रहे|