सोनभद्र
ब्लाक समाधान दिवस में आये 8 मामले 3 का हुआ निस्तारण
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक सभागार में समाधान दिवस का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मनीष मिश्र के अध्यक्षता में हुई। समाधान दिवस में कुल आठ मामले आये जिसमे तीन मामलों का निस्तारण किया गया। बीडीओ दुद्धी ने कहा कि परिवार रजिस्टर, आवास, शौचालय सहित अन्य मामले आये सम्बंधित मामलों को एडीओ व संबंधित सचिवों को सौंपकर जल्द से जल्द एक सप्ताह के भीतर बचे हुए मामले का निस्तारण हेतु निर्देश दिए गये हैं। इस अवसर पर एडीओ पंचायत दुद्धी समर बहादुर सिंह, सेक्रेटरी राघवेंद्र सिंह, अरशद खां, आशा यादव, अहीर राकेश, एडीओ कॉपरेटिव मनोज कुमार सहित अन्य ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।