इनर व्हील क्लब ओबरा की महिलाओ ने किया वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
ओबरा /सोनभद्र (नीरज भाटिया)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही इनर व्हील क्लब की ओबरा शाखा की महिलाओं ने संस्था की शुरुआत विरक्षारोपड़ व राहगीरों को फलों का रस दे कर किया तथा महिलाओ व बच्चो को होने वाली विटामिन की कमी तथा स्वक्षता पर डॉ एक के सिंह ने जानकारी दी।।लगातार बढ़ते प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग के चलते दुनिया भर का तापमान बढ़ा है। इस वर्ष सोनभद्र पूरे प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा। । गर्मी के मौसम की विदाई के साथ मानसून ने दस्तक दे दी है, इसी के साथ जागरूक संगठनों द्वारा ओबरा के वातावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को ओबरा के इनरव्हील क्लब,ओबरा की सदस्यों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, , जिसमे एलोवेरा ,आम,कनैल, नीम,और नारियल जैसे फलदार और छायादार वृक्ष पौधे लगाए गए ।
मुख्य बात यह है कि वृक्षारोपण नारी शक्ति द्वारा किया
गया ।महिलाओं ने सभी मोर्चों पर अपनी काबिलियत साबित की है। अब महिलाओं ने सोनभद्र के पर्यावरण को भी बेहतर बनाने की ठान ली है। इनर व्हील क्लब की अध्यक्षता कर रही टीम की अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि इनर व्हील क्लब 104 देशो में काम कर रही है जो असहाय, गरीब परिवार ,व महिलाओ बच्चो की मदद के लिए आगे रहती है और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया जाता है। यंहा पर भी महिलाओं को तमाम बीमारियों से बचने के लिए आयरन, कैल्शियम, और विटामिन की दवा का भी वितरण किया जाएगा इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ ओबरा की सचिव सोनिया सेठ ,कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह,आईएसओ विनीता चड्ढा, एडिटर माया रही और वर्षा त्रिपाठी, मंजु, पुष्पा, शिवंशी, नेहा,संगीता, जुली समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पौधरोपण किया और इन पौधों के वृक्ष बनने तक इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। इनर व्हील क्लब ओबरा ने उपस्थित सभी महिलाओं को अपने अपने घरों में वृक्ष लगाने हेतु पौधा भेंट किया गया ।
मीडिया से चर्चा करते हुए इनर व्हील क्लब ओबरा की अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि ओबरा शहर का बढ़ता तापमान चिंता का विषय है। नगर में जल संकट भी लगातार गहराता जा रहा है।यह मानसून वह अवसर है जब लोग बढ़-चढ़कर पौधारोपण करें। सभी खाली स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए जाए और उनकी सुरक्षा की जाए, ताकि सोनभद्र का वातावरण सभी प्राणियों के रहने लायक बना रहे ।उन्होंने अपनी संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि उनका संगठन लगातार लोक हितकारी कार्यों मैं अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। वृक्षारोपण के अलावा महिलाओं को सशक्तिकरण और महिलाओं में होने वाले रोग के बचाव के लिए कार्य किया जा रहा है
संस्था द्वारा निकट भविष्य में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं दवा वितरण व अन्य लोक हितकारी कार्यक्रम किया जाएगा ।