सोनभद्र
तीसरा स्थान प्राप्त कर केन्द्रीय विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया
सोनभद्र । बीजपुर के केंद्रीय विद्यालय में रिहन्द नगर के एक छात्र कुमार गौरव ने अपने स्कूल में टॉपर की श्रेणी में तीसरा स्थान व 87% इण्टर में ला करके अपने माता – पिता के साथ – साथ अपने स्कूल का भी गौरव बढ़ाया। कुमार गौरव दुद्धी के रहने वाले है जिनके पिता जी होम्योपैथिक प्रेक्टिसनर (कुमार होम्योहाल दुद्धी) के संचालक है और माता जी स्वास्थ बिभाग की आशा कार्यकर्ती है। कुमार गौरव दो भाई है बातो के दौरान कुमार गौरव ने बताया कि मुझे अपने माता – पिता जी के सपनो को पूरा करना है और मेरी खुद की भी चाह है कि मैं एक सफल डॉक्टर बनु और अपने पिता जी की तरह समाज कि सेवा कर सकु।