अंशिका मिश्रा ने 96.4%अंक प्राप्त कर लहराया परचम
बीजपुर(विनोद गुप्त) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के दसवीं के विद्यार्थियों ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।बीजपुर बाजार निवासी अरविंद कुमार मिश्रा की पुत्री अंशिका मिश्रा ने 96.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दुद्धी निवासी श्रीकांत मौर्या के पुत्र अविनाश कुमार मौर्या ने 95.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा डोड़हर निवासी विनोद केशरी की पुत्री निशा केशरी ने 94.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की है। आपको बताते चलें कि बारहवीं कक्षा में भी सीआईएसएफ के अधिकारी रोहित गंगवार की पुत्री ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान तथा धर्मवीर कुमार सिंह की पुत्री कोमल सिंह ने 94.8%अंक प्राप्त कर बालिका सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय कामना की है।