सोनभद्र
दुद्धी से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों को जत्था
दुद्धी से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ कांवड़ियों को जत्था
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के विभिन्न गांव से कांवड़ियों का जत्था बोल बम के जयघोष के साथ वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। बाबा धाम जाने वाले मोती अग्रहरि, अजित गुप्ता, कोमल,अमित, विवेक, अंकित सिंह, मनोज ने लौआ नदी स्थिति प्राचीन हिरेश्वर शिव मंदिर से होकर श्री संकट मोचन मंदिर से जयकारा लगाते हुए बाबा धाम के लिए रवाना हुए।