समूह बैंक से बाइक सवार बदमाशो ने हवाइ फायरिंग कर बैंक से 4800 लूटा पुलिस मौके पर
अनपरा/सोनभद्र
-समूह बैंक से अज्ञात बाइक सवार बदमाशो ने हवाई फायरिंग कर बैंक से 4800 लूटा
-घटना अनपरा थाना क्षेत्र का
-अनपरा के औडी स्थित स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस बैंक मे 3 अज्ञात बाइक सवार पहुचे
-अज्ञात बाइक सवारो ने फाइनेंस की बात कर हवाइ फायरिंग किया
-लुटेरे कैशियर सुरेंद्र मुर्मू से मारपीट कर रुपये लूटा
-हवाइ फायरिंग करने के बाद समूह बैंक से 4800 लूट हुये फरार
-स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस लोन देने का काम करती है
-सीसीटीवी फुटेज मे लुटेरे कैशियर से मारपीट करते दिखायी दे रहे है
-नकाबपोश अज्ञात लुटेरो द्वारा घटना को दिया गया अंजाम
-हवाइ फायरिंग करते समय मिस फायर होने के बाद लुटेरो के हाथ मे लगा गोली का छर्रा
-बाइक का नंबर मिटाया हुआ था जिससे नंबर पता नही चल पाया
-अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय,रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह सहित क्राइम ब्रांच प्रभारी शशि भूषण यादव मौके पर पहुच सीसीटीवी फुटेज खंगाल जाच मे जुटे
क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र स्थित स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस में बाइक सवारो द्वारा हवाई फायरिंग कर 4800 लूट की सूचना है क्राइम ब्रांच सहित अनपरा पुलिस पुलिस पूरे मामले की जाच कर रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।