सोनभद्र

Breaking News-सड़क हादसे में भाई-बहन सहित अबोध बालक की मौत

मामला कोतवाली क्षेत्र के दुद्धी-आश्रम मार्ग का

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया गांव के समीप पावर हाउस के ठीक सामने सोमवार की शाम करीब साढ़े छः बजे ट्रक से ओवर टेक करते समय विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौके पर ही मौत हो गई| मृतक आपस में सगे भाई-बहन थे| जबकि गोद में बैठा ढाई साल का मासूम भी काल की गाल में समा गया| हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नशे में धुत वनकर्मियों के साथ ट्रक ड्राइवर की पिटाई करते हुए मौके पर चक्का जाम कर दिया| सूचना पाकर कोतवाल राघवेन्द्र सिंह मौके पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच चुके है| भीड़ के चंगुल से वनकर्मियों एवं चालक को छुडाकर अपने हिरासत में ले लिया है| जबकि शव को कब्जे में लेने का प्रयास जारी है|
जानकारी के अनुसार बीजपुर थाना क्षेत्र के सिसवाझापर गांव निवासी रन्थी(27वर्ष)पत्नी राजेन्द्र कुमार अपने दो वर्षीय मासूम अभिषेक को लेकर दो दिन पूर्व घर में गिरे अपने भाई कृष्ण मुरारी(20वर्ष) ,जो दुद्धी के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती था| उसे देखने के लिए अपने देवर कमला प्रसाद(19वर्ष) के साथ बाइक से दुद्धी आई थी| बताया जाता है कि शाम करीब छह बजे रन्थी अपने भाई को अस्पताल से छुट्टी कराकर झारोखुर्द स्थित मायके लौट रही थी| घर से महज पांच सौ मीटर पूर्व विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के पास से गुजर ही रही थी,कि सामने से अचानक तेज रफ्तार वनकर्मीयों की बाइक आकर उन्हें टक्कर मार दिया| जिससे बाइक सवार भाई-बहन एवं भांजा ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई| हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे वन कर्मियों एवं ट्रक चालक को दबोच क्र उनकी पिटाई शुरू कर दिए| इसके बाद कुछ ग्रामीणों सड़क पर गाडर आदि रख कर उसे जाम कर दिया| हादसे की भनक लगते ही घटना स्थल से महज कुछ सौ मीटर की दुरी पर तैनात पीआरवी के जवानो ने भीड़ की चंगुल से वनकर्मियों एवं ट्रक चालक को निकलते हुए उन्हें कोतवाली भेजा| तब तक घटना की जानकारी पाकर मौके पर कोतवाल भी भारी पुलिस बल के साथ धमक पड़े| आक्रोशित ग्रामीणों के घंटो हो हंगामे के बीच पुलिस किसी तरह क्षत विक्षत तीनो शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा| मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ सड़क जाम कर जमे हुए है|

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App