सोनभद्र
17 जुलाइ को एक लाख पच्चीस हजार पार्थिव शिवलिंग का सम्पन्न करवाया जायेगा
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के पवित्र मास में 17 जुलाइ दिन रविवार को मां काली के प्रांगण में एक लाख पच्चीस हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन पंडित पारस नाथ जी के नेतृत्व में योग्य आचार्यों द्वारा सम्पन्न करवाया जायेगा। मां काली मंदिर के प्रधान पुजारी मनीष तिवारी जी ने बताया कि। लोग अपने-अपने घरों से एक लाख 25 हजार बेलपत्र के साथ पूजा सामग्री भी लेकर आते हैं । मंदिर प्रांगण में पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधि विधान से पूजते हैं। इस कार्यक्रम में बर्दिया, सिंदूरिया ,चोपन गाँव एव चोपन नगर के बूढ़े -बच्चे , लड़के- लड़कियां, औरते बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनवाने में जय माँ काली सेवा समिति अपना अहम योगदान होता है।