स्नातक में ऑनलाइन प्रवेश लेने की तिथि कॉलेज प्रशासन ने 31 जुलाई तक बढ़ाई
दुद्धी, सोनभद्र । तहसील मुख्यालय स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज में वर्ष 2022 -23 हेतु स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी भरी खबर है ,अब ऑनलाइन प्रवेश लेने की तिथि कॉलेज प्रशासन ने 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।बता दें कि इसके पूर्व एक बार और समय सीमा में विस्तार करते हुए 15 जुलाई तक कर दी गई थी, लेकिन सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड द्वारा इंटर की रिजल्ट घोषित नहीं होने के कारण महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की तिथि में विस्तार कर दी है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाईट www. onlinebrdgpgc.org पर जाकर वर्ष 2022-23 के लिए बी ए, बी कॉम तथा बी एससी प्रथम वर्ष की पाठ्यक्रम के लिए अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन शुल्क मात्र 200 रुपये रखी गई हैं जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से पे कर सकते हैं।अभ्यर्थी को सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा।इसके बाद सबसे पहले फीस पे पर क्लिक कर फीस पे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।फीस पे होने के बाद अभ्यर्थी को एक ट्रांसेक्शन आई डी मिलेगी जिसे सुरक्षित रखनी होगी।इसके बाद आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और ट्रांसेक्शन आई डी भरकर आवेदन पूर्ण कर अंत में आवेदन की प्रिंट आउट निकलना है जिसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज हो जाएगी ।
भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि सीबीएसई सहित अन्य बोर्ड द्वारा इंटर की रिजल्ट जारी नही किया गया है, इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की समय सीमा 31जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया कि अब तक बी ए के लिए 420 सीट के सापेक्ष 664 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बीएससी के लिए 300 सीट की अपेक्षा 120 फॉर्म ऑनलाइन भरे गए हैं।इसके अलावा बी कॉम में 300 सीट की अपेक्षा 105 फॉर्म भरे गए थे।