बाजार में लगा कूड़े का अंबार सफाई कर्मी नदारथ
कोन बाजार व कस्बा में सफाई के लिए व्यापारियो ने दिया ज्ञापन
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल)
बाजार और कस्बा में कूड़े की अंबार लगी स्थिति देख उससे क्षुब्ध व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल की अगुवाई में गुरुवार को ब्लॉक पर पहुंचते हुए सहायक विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं व्यापारियों ने बताया कि कई बार सफाई के लिए मौखिक रूप से सफाई कर्मी व संबंधित अधिकारियों को कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिस पर व्यापारियो ने बैठक कर बाजार की साफ सफाई के लिए लिखित रूप से ज्ञापन देने का निर्णय लिया वही गुरुवार को कोन उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में खण्ड विकास कार्यालय कोन पहुंचते हुए सहायक विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया वही ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोन में सफाई कर्मी की पोस्टिंग कम है जिससे गली महोल्ला व बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है कुछ सफाई कर्मी है भी तो नदारथ है कस्बा कहे या मुहल्ला कभी भी साफ सफाई नही होती है नाली भी जाम हो चुके है जिससे लोगो के घरों में गन्दा पानी घुस रहा है कहि कहि नांली का पानी सड़क पर बहने से दुर्गंध व बीमारी का कारण बन रहा है जिससे अजीज होकर व्यापारियो ने कहा कि अगर सफाई नही होती है तो हमलोग बाजार बंद कर सड़क पर कभी भी उतर सकते है।इस मौके पर व्यापार मंडल संरक्षक शुशील जायसवाल,कोषाध्यक्ष आनंद कुमार,अजय कुमार,नवीन कुमार मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
*हमे बाजार व कस्बों की साफ सफाई समय पर नही होने की जानकारी है हम जल्द ही रोस्टर बना कर कोन,कचनरवा व रामगढ बाजार को प्लास्टिक व गंदगी मुक्त करेंगे वही तीनो बाजार में कूड़ेदान की व्यवस्था भी किया जा रहा है।*
*सहायक विकास अधिकारी*
*महिपाल लाकरा*