फरीपान में वितरित किया गया चार हजार इमारती और फल दार पौधा
छात्रों को पौध रोपण का बताया महत्व
म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरीपान स्थित बनवासी सेवा आश्रम द्वारा संचालित ग्राम निर्माण केंद्र फरीपान में शुक्रवार को 20 छात्रों और 80 किसानों को आम,अमरूद, सहजन, सहित इमारती पौधो का वितरण किया गया।और उन्हें सुरक्षित और सरक्षित करने का उपाय बताया गया।ग्राम नि र्माण के संयोजक रमेश यादव,सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के क्षेत्रीय संयोजक बेचन राम ने इस दौरान छात्रों और किसानों का आह्वान किया कि सभी लोग लगाए ,पौधा लगाना और उसे बचाना हम सबके लिए महत्वपूर्ण है।जिस तरह से पर्यावरण में बिगाड़ आ रहा।मौसम में बदलाव आ रहा है इसे समय में पेड़ पौधे हमे राहत देते है। कहा कि क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिए सभी लोग दस दस पौधे लगाए और उसे जीवित रखे तो बहुत बढ़ा परिवर्तन दिखने लगेगा। बताया कि म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में वन विभाग,ग्राम पंचायतें सभी पौध रोपण करा रहे है।यह हम सब को मिल कर जल जंगल जमीन का सरंक्षण करना है।जंगल को सरकारी न माने उसे अपना समझ कर बचाए। इस दौरान लोगो ने स्वराज दान पत्र में दान भी किया।
फोटो