मनोज सिंह ने गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोपी की 29 लाख की सम्पत्ति किया कुर्क
बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) मनोज सिंह ने गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोपी की 29 लाख की सम्पत्ति किया कुर्क। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना बीजपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 61/2020 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित आरोपी प्रेमचन्द्र रौनियार पुत्र मंगरु निवासी सांगोबांध बभनी के विरुद्ध 14(1) की कारवाइ करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध धन से निर्मित मकान (कीमत लगभग 20 लाख ), भूखण्ड (कीमत लगभग 03 लाख), पिकअप वाहन ( कीमत लगभग 06 लाख ) तथा एक अदद मोटरसाइकिल ( कीमत लगभग 40 हजार ) कुल कुर्क सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख 40 हजार रुपये है को नियमानुसार कुर्क किया। इस अवसर पर तहसीलदार विशाल पासवान, बभनी एसएचओ,मनोज सिंह,हेड कांस्टेबल अक्षय यादव मौजूद रहे।