परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़कर हुई 15 जुलाई
दुद्धी ( सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का 2022 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।अब परीक्षार्थी 15 जुलाई इसके पूर्व परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2022 तक थी। अब छात्र 15 जुलाई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं जबकि हार्ड कॉपी कॉलेज में 18 जुलाई तक जमा कर सकते हैं।
भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सैकड़ों छात्र परीक्षा फॉर्म नही भर पाए थे इसलिए विश्वविद्यालय ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा तिथि विस्तार की गई हैं। किन्हीं कारणवश सैकड़ो छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे। ऐसे में विद्यापीठ के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिल गई।
स्नातक नई शिक्षा द्वितीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फार्म 15 जून 2022 से आनलाइन भरे जा रहे थे। किन्हीं कारणवश तमाम छात्र अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे।जिन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी है।