सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ महिला की मौत
मामला दीघुल गांव का
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दीघुल की निवासिनी एक अधेड़ महिला की मंगलवार को मौत हो गई। 42 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी स्व.विजय कुमार को दीघुल गांव के प्रधान जगत नारायण शाम करीब 5 बजे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां आकस्मिक चिकित्सा ड्यूटी पर तैनात डॉ संजीव ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृत अवस्था में लाई गई महिला को संदिग्ध मानते हुए चिकित्साधिकारी ने मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को सूचना व आवश्यक कार्यवाई के लिए अवगत करा दिया है।