प्रेम के जरिए मानव जीवन को बना सकते हैं सफल: हरिओम
यज्ञ मंडप की परिक्रमा को भक्तों की उमड़ी भीड़
घण्टा, घड़ियाल एवं शंख ध्वनि से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा
विशाल भंडारे में भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण
सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ में छठवें दिन सोमवार को पूजन-अर्चन एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घण्टा, घड़ियाल एवं शंख ध्वनि से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा। वहीं आयोजित विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि पूजन-अर्चन एवं यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों में भक्त आशा देवी, संजना कुमारी,विमला देवी, सावित्री देवी, रामा देवी, चिंता मौर्या,परमानंद महाराज, उर्मिला देवी, रबड़ केसरी, भैयालाल, समाजसेवी राहुल कुमार, बचाऊ मौर्य, रामबाबू मोदनवाल, राजेंद्र तिवारी, मुन्ना बाबा, राजकिशोर बाबा, नंद बाबा समेत तमाम संत एवं भक्तगण शामिल रहे। वहीं कथा में आचार्य हरिओम द्विवेदी जी ने बताया कि भागवत में प्रेम ही ईश्वर है। जहां प्रेम प्रकट होता है,वहां ईश्वर दिखाई देने लगते हैं ।आप सब लोग हर जीव प्राणी से प्रेम करते हुए संपूर्ण मानव जीवन को सफल बनाएं। आचार्य हरिओम द्विवेदी, आचार्य ज्ञान चंद्र पांडे मिर्जापुर, सतनारायण महाराज, राज किशोर जी महाराज कथा में शामिल रहे।भिखारी बाबा ने यह भी बताया कि आज का विशाल भंडारा शिव शंकर गुप्ता राबर्ट्सगंज व जयप्रकाश केसरी ओबरा के सहयोग से चला। कहा कि महादेव आश्रम पर निरंतर जो 13 सालों से भंडारा चल रहा है सबसे बड़ा योगदान वरिष्ठ समाजसेवी शालिग्राम साहू घोरावल का है।जिन्होंने अपने वचन के अनुसार दान देते हुए श्री राम जय राम जय जय राम महायज्ञ को आगे बढ़ाया। उनका भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट हार्दिक अभिनंदन करता है। इसी प्रकार से जुलाई महीने का संपूर्ण खर्चा बबलू पांडे सिंदुरिया के तरफ से हो रहा है।हम बबलू पांडे को भी नमन करते हैं।