हर घर नल योजना की पाइप लाइन में से 180 मीटर पाइप चोरी
रुक नही रहा दुद्धी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला
दुद्धी, सोनभद्र। केंद्र एवं राज्य सरकार जिस तेजी के साथ समूचे क्षेत्र का विकास खाका तैयार करने में जुटी हुई है। उसी खाके में अराजक तत्वों ने सेंध लगानी शुरू कर दिया है। अभी रेलवे दोहरीकरण के दौरान हो रही ताबड़तोड़ चोरी का सिलसिला थमा नही कि हर घर नल योजना के तहत ग्रामीणों इलाकों में बिछाई जा रही पाइप पर भी चोरो की पैनी नजर लग गई। इस योजना को जमीनी अमला जामा पहनाने में लगे कार्यदायी संस्था से जुड़े एक कर्मी ने रविवार को कोतवाल राघवेन्द्र सिंह से शिकायत किया कि शनिवार की रात अज्ञात चोरो ने बिछाई गई पाइप लाइन में से 180 मीटर पाइप उखाड़ कर गायब कर दिए। इधर उधर खोजबीन करने के बाद चोरी गये पाइपो में से एक बीस मीटर का पाइप भुतहीया नाला के पास एक खेत में पड़ा मिला। चोरी की मौखिक शिकायत पर कोतवाल ने हलका दारोगा को मौके के लिए रवाना कर वस्तुस्थिति का जांच करने का निर्देश दिया। संबंधित कर्मी के मुताबिक़ चोरी गये पाइप की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपया बताया। बहरहाल क्षेत्र में कनहर सिंचाई परियोजना,रेलवे दोहरीकरण एवं हर घर नल योजना के साथ कई महत्वपूर्ण विकास कार्य तेज गति से प्रगति पर है। ऐसे में करोड़ो अरबो का सामान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा स्टोर आदि पर सुरक्षा के तहत गार्ड आदि का व्यवस्था होने के बावजूद हौसला बुलंद लोगों द्वारा आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। प्रबुद्धवर्ग के लोगों ने ऐसे घटनाओं के रोकथाम के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।