सड़क मे गड्ढा या गड्ढे मे सड़क वैनी से चकयां पियरी मार्ग गढ्ढे में तब्दील
वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी मेन चौराहे से चकया पियरी सम्पर्क मार्ग पीडब्ल्यूडी के लापरवाही से कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस वर्ष की पहली ही बरसात में सड़क तलाब में तब्दील हो गया। इस सड़क से वैनी, पियरी,पिपरी, दुबेपूर,चकया,बरहुआ,बिछीया, सहित दर्जनो गाव के ग्रामीणो का आना जाना रहता है। इस सड़क को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन एवं मांग किया गया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इस सड़क को लेकर जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारीयो तक गुहार लगाने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। वैनी मेन चौराहे से लगभग तीन सौ मीटर पूरा खराब हो गया है आए दिन दुर्घटना होती रहती है इस संबंध में जेई पीडब्ल्यूडी से वार्ता किया जाता है तो बनेगा बनेगा कहते हुए टाल दिया जाता है । लेकिन कहते कहते छह सात महीना बीत गया अभी तक कार्य चालू नहीं हो सका बरसात आने पर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द कार्य नहीं कराया जा रहा है तो ग्रामीण जिला मुख्यालय घेराव करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।