कलयुगी पत्नी बनी पति के मौत का कारण जहर देकर पति की हत्या करने का आरोप
करमा/सोनभद्र (चंद्रमोहन शुक्ला) कलयुगी पत्नी ही बनी पति के मौत का कारण जहर देकर पति की हत्या करने का आरोप। राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत कसया कला गाँव निवासी ज्वाला यादव पुत्र श्याम लाल यादव की कीटनाशक सेवन करने से देर रात मौत हो गई ज्वाला की मा भी कीटनाशक सेवन करने से जिला अस्पताल मे भर्ती हालत गम्भीर है। सूत्र बताते है कि ज्वाला की पत्नी एक वर्ष से मायके रहती थी बार बार बुलावे के बाद भी नही आती थी ज्वाला की आठ वर्षीय बेटी व चार वर्ष का बेटा ज्वाला के साथ रहता था दो दिन पहले पत्नी घर आयी आभूषण लेकर जाने लगी तभी ज्वाला घर आ गया और उसे जाने के लिये मना करने लगा साथ मे उसकी सास, पत्नी, व साला उसकी पिटाई करने लगे जिससे वह सदमे में आ गया सूत्र के हिसाब से कीटनाशक सेवन कर लिया हालत गंभीर हो गई बेटे ऐसा करने देख मा ने भी वही किया दोनो को लेकर जिला अस्पताल ले जाया गया वही अस्पताल पहुचते ही ज्वाला ने दम तोड़ दिया मा की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। ज्वाला के भाइयो की माने तो यह हादसा उसके ससुराल वालों के कारण हुआ है ज्वाला की आठ वर्षीय बेटी की माने तो, उसने बताया कि मामा व मम्मी ने पापा को जहर पिला दिया है वही खबर लिखे जाने तक ज्वाला के मा की स्थिति गम्भीर बना हुआ है।