सोनभद्र
इन्हरव्हिल क्लब दुद्धी द्वारा बच्चों को किया गया बैग वितरण
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में इन्हरव्हिल क्लब दुद्धी द्वारा बच्चों को बैग वितरित किया गया। क्लब की अध्यक्षा तारा जायसवाल ने कहा कि अगर किसी के परिवार या आस पड़ोस के बच्चे का स्कूल में नाम नहीं लिखा गया है, तो यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ऐसे बच्चों का स्कूल में नाम लिखवा कर उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। ताकि बच्चों का भविष्य सुधारा जा सके। इस मौके पर सचिव मनोरमा जायसवाल, राखी जायसवाल, लीना, माधवी, विभा चौरसिया, अंजली साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।