सोनभद्र

आकांक्षी जनपद के बावजूद शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं लचर

युवा मंच ने सीएम को लिखा पत्र
शिक्षा-स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को

प्राथमिकता से भरने और बुनियादी सुविधाओं की गारंटी करने की मांग

सोनभद्र (राजेश पाठक एड.)।
आकांक्षी जनपद में शामिल होने के बाद भी जनपद में शिक्षा-स्वास्थ्य के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। परिषदीय विद्यालयों और शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में 40 फीसदी से ज्यादा पद रिक्त पड़े हुए हैं। इन सरकारी स्कूलों में बहुतायत संख्या आदिवासी बच्चों की है। लेकिन यहां न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में हाल इससे भी बदतर है। ग्रामीण इलाकों में निजी स्कूलों की संख्या भी नगण्य है। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी महज बयानबाजी तक सीमित हो कर रह गई है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के आधार कार्ड में त्रुटिपूर्ण अंकन से तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ से भी गरीब लोग वंचित हैं। इसी तरह आकांक्षी जनपद में शामिल होने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं का भी हाल जस का तस है। मुख्यमंत्री द्वारा राबर्ट्सगंज मेडिकल कॉलेज की तो घोषणा की गई लेकिन स्त्री एवं प्रसूति रोग समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर के स्वीकृत पदों पर भी तैनाती के लिए कदम न उठाना हैरान करने वाला है। दरअसल शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बयानबाजी व प्रचार ज्यादा किया जा रहा है पर जमीनी हकीकत एकदम अलग है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के माध्यम से प्रेषित पत्र में जनपद में शिक्षा-स्वास्थ्य की बेहतरी को उठाया गया। शिक्षा-स्वास्थ्य के प्रदेश में सभी रिक्त पदों को भरने के वादे के साथ ही आकांक्षी जनपद होने के नाते प्राथमिकता के आधार पर जनपद में सभी स्वीकृत पदों को भरने और बुनियादी सुविधाओं की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा बयानबाजी व प्रचार के बजाय शिक्षा व स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर फोकस होना चाहिए जिसका सर्वथा अभाव है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App