कन्हैया लाल की जघन्य हत्याकांड से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
दुद्धी, सोनभद्र- राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को नूपुर शर्मा के समर्थक टेलर मास्टर कन्हैया लाल की जघन्य हत्याकांड से आक्रोशित हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन कर, हत्यारों को फांसी देने की मांग की और ज्ञापन सौंपा।
श्रीसंकट मोचन चौक पर लोगों को संबोधित करते हुए डीसीएफ चेयरमैन भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि राजस्थान में हुए कन्हैया लाल की निर्मम हत्या आतंकवाद एवं कट्टरवाद की देन है। जिसे राजस्थान सरकार की पूरी शह मिली है। नूपुर शर्मा के समर्थक की निर्मम हत्या करके कट्टरपंथियों ने वीडियो वायरल कर जो संदेश देने का काम किया है उसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे आतंकवादियों को उन्ही की भाषा में जवाब दिया जायेगा। राजस्थान सरकार पूरी तरह विफल रही है, मृतक टेलर कन्हैया को धमकियां मिल रही थीं। उसने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी।बावजूद इसके उसकी जघन्य हत्या कर दी गयी।उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांचकर हत्यारों एवं षडयंत्र कारियों को फांसी की सजा देने एवं मृतक आश्रित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की। अन्य वक्ताओं ने भी घटना की घोर निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इसके पूर्व विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले निकले प्रदर्शन जुलूस में भाजपा, बजरंग दल,जेबीएस समेत तमाम हिंदू संगठन के सैकड़ो लोग शरीक हुए। जुलूस में चल रहे लोग आतंकवाद व कट्टरपंथ के विरुद्ध नारे लगाते हुए तहसील तिराहे पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा को सौंपा।इस मौके पर विहिप नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, रामलीला कमेटी व दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया अग्रहरि, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, दिनेश आढ़ती,प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार, संयोजक मोहित जायसवाल, बजरंग दल के आलोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, अमृत अग्रहरि, विवेक शांडिल्य, बबलू केशरी, रामशंकर सिंह गोंड़, प्रदीप शर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।