बिजली बिल सर चार्ज माफी का आज अंतिम दिन छूट से छूटे तो भरनी होगी पूरी रकम
बीजपुर (विनोद गुप्त)
नधिरा सबस्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए आज स्कीम का आखिरी दिन है उक्त बातें अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि इसलिए प्रत्येक उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने बकाए विद्युत बिल पर लगे सर चार्ज को छूट कराने हेतु स्कीम के अंतर्गत पंजीकरण कराकर छूट का तत्काल लाभ ले अन्यथा आरसी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इतना ही नही एफ आई आर भी कराया जाएगा कनेक्शन विच्छेदन कर दिया जाएगा
इन सभी कानूनी प्रक्रियाओं से बचने के लिए पंजीकरण अवश्य करा लें जो अभी तक कनेक्शन नहीं लिए हैं ऑनलाइन आवेदन कर तत्काल कनेक्शन ले ले इसके लिए आज विद्युत उपकेंद्र नधिरा के कैश काउंटर पर विद्युत बिल सुधार एंव सर चार्ज माफी कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कराया जाएगा। उन्हों ने छूटे हुए सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि योजना का लाभ ले अन्यथा छूट से छूटे लोगों को बिजली बिल की पूरी रकम भरनी पड़ेगी इतना ही नही बिजली बिभाग आगे से बकायेदारों पर बड़ी कानूनी करवाई करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।