सोनभद्र

2 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

ओबरा /सोनभद्र (नीरज भाटिया)

ओबरा थाना अंतर्गत सुदामा पाठक चौराहे से मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 श्रीराम यादव हमराह हे0का0 लल्लन यादव व का0 राम सिंह यादव के नेतृत्व मे एक अभियुक्त धर्मेंद्र बर्मा पुत्र अमरजीत बर्मा निवासी चुडी गली मलिन बस्ति थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के पास से 02 किलो 50 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना ओबरा जनपद-सोनभद्र पर मु0अ0स0- 117/22 धारा 8/20 NDPS Act बनाम धर्मेंद्र बर्मा पुत्र अमरजीत बर्मा निवासी चुडी गली मलिन बस्ति थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन मे उ0नि0 श्रीराम यादव अपने टीम के अथक प्रयास कर अभियुक्त धर्मेंद्र बर्मा पुत्र अमरजीत बर्मा निवासी चुडी गली मलिन बस्ति थाना ओबरा जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App