जितेंद्र कुमार ने छात्रा के अपहरण के 3 आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता किया बरामद
सोनभद्र जितेंद्र कुमार ने छात्रा के अपहरण के 3 आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता किया बरामद। राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 363 भादवि से सम्बंधित अपह्ता की उड़ीसा के बालासोर से बरामदगी करते हुए प्रकरण में संलिप्त गौतम जेना पुत्र गोपाल जेना निवासी कण्ड्रासोल राजगोविन्दपुर उड़ीसा,चंदन महालिक पुत्र रमेश महालिक निवासी गोबरघोटी बालासोर उड़ीसा,पविन्द्र दास पुत्र विकरतनदास निवासी गोबरघोटी बालासोर उड़ीसा को हिरासत में लेते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा 368, 120बी भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये अग्रिम वैधानिक कारवाइ किया गया। प्रकरण से सम्बंधित एक अन्य वांछित अभियुक्त अज्जू पुत्र रमेश महालिक निवासी गोबरघोटी, थाना बास्ता, जनपद बालासोर, उड़ीसा की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम का विवरण
चुर्क चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार
मुख्य आरक्षी छेदी सिंह
महिला आरक्षी उमा सरोज