सोनभद्र
शांतिभंग में पांच लोग चालान
कोन/सोनभद्र(आनन्द जायसवाल)
स्थानीय थाना क्षेत्र के पांच लोगो को शांतिभंग की धारा में शनिवार को चालान किया।थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि आपस में विवाद कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को भंग कर रहे सलैयाडीह निवासी भुनेश्वर,नन्हकू,बिहारी लाल और रामगढ़ निवासी आमिर अख्तर,अनवर खां को शांतिभंग की धारा में चालान किया गया जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।