प्रदीप सिंह चंदेल ने एनसीएल अधिकारियो के साथ मीटिंग कर मानसून मे होने वाले ओबी स्लाइडिंग रोकने के लिये दिया दिशा निर्देश
शक्तिनगर/सोनभद्र प्रदीप सिंह चंदेल ने एनसीएल के अधिकारियो के साथ मीटिंग कर मानसून मे होने वाले ओबी स्लाइडिंग रोकने के लिये दिया दिशा निर्देश। आज शक्तिनगर थाना परिसर मे क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने एनसीएल के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग किया। मीटिंग मे उन्होने दुद्धीचुआ, खड़िया,बीना मे मानसून मे प्रत्येक वर्ष ओबी स्लाइडिंग से होने वाले नुकसान को देखते हुये एनसीएल के आला अधिकारियो को निर्देश दिया कि आप लोग मानसून से पहले पूरी तैयारी कर ले कही भी वह भी स्लाइडिंग से शिकायत नही आनी चाहिये।
प्रदीप चंदेल ने बताया कि ओवी डंप करने पर सतत निगरानी किया जाना चाहिये। एनसीएल के अधिकारियों ने कहा माइंस एरिया मे प्री मानसून की सभी आवश्यक तैयारिया किया जा रहा है। खदानो मे हाल रोड़ और नालिया बनाइ गइ है। कही की ओवी लैंडस्लाइड होने की स्थिति मे नही है। इस अवसर पर शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश सिंह,अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद रहे।