सोनभद्र
गाजा के साथ आरोपी का राजेश सिंह ने किया चालान
करमा/सोनभद्र (चंद्रमोहन शुक्ला) गाजा के साथ आरोपी का राजेश सिंह ने किया चालान। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत करमा थानाध्यक्ष राजेश सिंह का चला नशे के सौदागरो पर डंडा। बजरिये मुखबिर की सुचना पर सुनील कोल पुत्र रामनरेश कोल मूल निवासी ग्राम नेवारी घोरावल को गाजा के साथ पकड़ा गया। आरोपी के पास से 2.5 किलो गाजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है।