सोनभद्र
मारकुंडी प्रधान पर लगा मारपीट कर रुपए व सोने की चैन छीनने का आरोप।
गुरमा,सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्रके मारकुंडी के पंचायत मित्र शिव कुमार गिरी ने चोपन थाने में शिकायती पत्र सौप कर बताया कि वह मंगलवार को ओबरी मारकुंडी गया था, वहां जाने पर मारकुंडी प्रधान उधम सिंह, सूरज यादव पुत्रगण राजकुमार यादव व उनके भांजे ने उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की। तथा उनके पास से वे हजार रुपये व सोने की चेन छीन ली शिवकुमार गिरी कहना है की लाठी-डंडे से मारपीट किये जाने के कारण कई जगह छोटे आ गयी साथ ही उपरोक्त लोगो ने कई महत्वपूर्ण कागजात भी फाड़ दिए। थाना प्रभारी से जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस मामले में पुलिस ने एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए पंचायत मित्र के तहरीर पर 323, 504 के तहत एनसीआर दर्ज की मंगलवार को ही प्रधान के खिलाफ 151 की कार्यवाही की है।