गाजा और हेरोइन के साथ 3 आरोपी का ओबरा पुलिस ने किया चालान
ओबरा/सोनभद्र (नीरज भाटिया) गाजा और हेरोइन के साथ 3 आरोपी का ओबरा पुलिस ने किया चालान। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे ओबरा एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने ओबरा कस्बा चौकी इंचार्ज अमित त्रिपाठी के साथ मिलकर भलुआ टोला रेलवे क्रासिगं के पास से बच्ची चौधरी पुत्र सोनू चौधरी निवासी चूडी गली ओबरा,देव कुमार पासवान पुत्र अशोक पासवान निवासी मूडी सेमर विंडमगंज के कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम गाजा व 1 आरोपी जुबैर अहमद पुत्र मुहम्मद रफीक निवासी कुरैश नगर भलुआ टोला ओबरा 12 ग्राम हेरोइन सेक्टर नम्बर 10 के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया। तीनो पेशेवर नशे के सौदागर बताये जा रहे है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।