सोनभद्र
अनियंत्रित टैम्पो के चपेट में आने से अधेड गंभीर रूप से जख्मी, हालत नाजुक
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर मारकुंडी के करगरा मोड़ के समीप रोड पार करते समय एक अधेड़ व्यक्ति को रौंदते हुए पलट गई। चालक मौके से टेम्पो छोडकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल बृज लाल,(65) पुत्र स्व; सहदेव मारकुंडी निवासी एक विवाह समारोह में मारकुंडी मुख्य राज स्थित कबाड़ दुकान के समीप खाना बनाने गये थे।जो सुबह किसी कार्य से सड़क पार कर रहे थे ।कि इसी दौरान चोपन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही टैम्पो अधेड़ व्यक्ति को रौंदते हुए पलट गई। स्थानीय लोगों और मौके पहुंची पुलिस के सहयोग से गंभीर रूप घायल बृजलाल को जिला चिकित्सालय भेज दिया जहा चिकित्सको प्राथमिक उपचारके बाद हालत नाजुक बताते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।