दुद्धी में वनाधिकार समितियों को दिया गया प्रशिक्षण
वनाधिकार समिति प्रथम चरण में अनुसूचित जनजाति के दावों को प्राथमिकता-विधायक
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी, म्योरपुर व बभनी क्षेत्र में गठित वनाधिकार समिति को नये सिरे से प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत रविवार को तहसील सभागार में दुद्धी क्षेत्र के समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को प्रशिक्षण देते हुए बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधयाक राम दुलार गोंड़ ने कहा कि वनाधिकार समिति प्रथम चरण में अनुसूचित जनजाति के दावों को प्राथमिकता देना है। इसके पश्चात गैर आदिवासी एवं अन्य परंपरागत जातियों के दावों के भी निस्तारण पर कार्य किया जाएगा। दावों में विशेष रूप से ऐसे परिवारों को लिया जाना है,जो बीते कई पुश्त से जमीन पर काबिज हो। जिन्हें जो दायित्व मिला है, उसका निर्वहन पूरी इमानदारी से करे। जिससे वर्षो से उपेक्षित आदिवासी समाज को मुख्य धारा में लाया जा सके। इस अवसर पर दुद्धी विकास खंड क्षेत्र के लगभग सभी वनाधिकार समिति के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।