सोनभद्र
कोयला लोड ट्रेलर पलटी उसी जगह कइ बार हो चुका है दुर्घटना
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर थाना अंतर्गत शक्तिनगर वाराणासी मुख्य मार्ग पर हर्षा ऑटोमोबाइल के समीप शक्तिनगर की ओर से कोयला लेकर बीना की तरफ जा रही ट्रेलर UP64T4092 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए ट्रेलर में फसे चालक को बाहर निकला गया जिसको सर पर हल्की चोट भी आई है। चालक सुखलाल द्वारा बताया गया कि ट्रेलर झोल मारने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई हैं। आसपास के लोगो द्वारा बताया गया कि ट्रेलर चालक हमेशा तेज रफ्तार में चलते है और बनाई गई सकड़ भी बिना किसी मानक का ध्यान दिए ही ज्यादा घुमावदार होने के कारण लगभग रोजाना इसी प्रकार से ट्रेलर पलट ती रहती है ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी खतरा बना हुआ है संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।