सोनभद्र

एनटीपीसी रिहंद में बालिका सशक्तिकरण अभिया सफलता पूर्वक सम्पन्न

बीजपुर (विनोद गुप्त) एनटीपीसी रिहंद ने ग्रामीण पृष्टभूमि की बालिकाओं के शिक्षा स्वास्थ्य पोषण एवं सशक्तिकरण हेतु प्रयास कर उनकी उन्नति के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान आयोजित किया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान का समापन एनटीपीसी रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक देबब्रत पॉल के गरिमामई उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत सम्बोधन और अतिथियों के अभिनंदन के तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य महाप्रबंधक ने अपने कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को शुरुआत करने की अनुमति दी।

दीप प्रज्वलन में एनटीपीसी रिहंद के मुख्य महाप्रबंधक देबब्रत पॉल वर्तिका महिला मण्डल समिति अध्यक्षा श्रीमति ऋतुपर्णा पॉल सभी महाप्रबंधकगण वर्तिका महिला मण्डल समिति के पदाधिकारी गण यूनियन असोशिएशन के पधाधिकारी गण बालिकाओं के अभिभावक एवं एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारी उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन के पश्चात एनटीपीसी गीत बजाया गया।

कार्यक्रम में श्री पॉल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर उन्हे प्रोत्साहित किया अपने सम्बोधन में उन्होने कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे बढ्ने की प्रेरणा देने की ज़रूरत है इस दिशा में एनटीपीसी का अभियान निश्चित रूप से एक अच्छी पहल है। कहा कि एनटीपीसी का स्थान भारत में एक बड़े पीएसयू के रूप में है एवं नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आस पास के गाँव में काम किया जा रहा है मैं ये कामना करता हूँ की एनटीपीसी आस पास के गाँव के बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए औध्योगिक दौरे जैसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। मैं यह भी आशा करता हूँ की ये बालिकाएँ इसी तरह आगे बढ़ती रहें और अपने सपनों को पूरा करे। श्री पॉल ने आगे कहा कि जबसे इस सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत कि गयी थी तब से ले कर अभी तक मैं इन बालिकाओं में सार्थक बदलाव देख रहा हूँ। बहुत कम दिनों में बालिकाओं कि प्रतिभा और आत्मविश्वास में बढोत्तरी दिख रही है। अभियान द्वारा हल्के से सहयोग मात्र से बालिकाओं कि प्रतिभा में वृद्धि आई है। बालिका सशक्तिकरण अभियान का यही उद्देश्य है कि बालिकाओं कि प्रतिभा को और बढोत्तरी मिले। मैं इन बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

कार्यक्रम के औपचारिक भाग के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सर्वप्रथम स्वागत गीत गाकर बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत किया जिसके पश्चात गणेश वंदना से बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी की मंगल शुरुआत की इस कड़ी में बालिकाओं ने बालिका सशक्तिकरण के प्रसंग में विभिन्न गीत गाए एवं नाटक – कला प्रसूति की। कार्यक्रम में भारत की संस्कृति को प्रमुखता से दिखाने के लिए अलग अलग राज्यों के लोक नृत्य भी दिखाये गए। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथि बालिकाओं की प्रतिभा से मन्त्र्मुघ्द हो गए और बच्चियों की मेहनत की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी समापन समारोह का उद्देश्य बालिकाओं की निखरती प्रतिभा को दर्शाते हुए उनके हुनर को बढ़ावा देना था।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद
Download App