रोटरी क्लब द्वारा विशाल कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान)रोटरी क्लब बाल शिक्षा निकेतन स्कूल रेणुकूट मे विशाल कृत्रिम अंग माप शिविर रोटरी क्लब रेणुकूट ,रोटरी क्लब वाराणसी सनराइज , हिंडालको सीएसआर तथा सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सोनभद्र एवं अन्य जिलों से आए 76 दिव्यांगों का नाम सफल परीक्षण एवं मापन करने के बाद दिनांक 29 जून को संस्थान द्वारा आयोजित दूसरे शिविर में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के लिए चयनित किया l उक्त कार्यक्रम में रोटरी क्लब प्रेसिडेंट डा प्रेमलता यादव, सचिव हेमंत लोढ़ा, रो0 संजय रूथला,रो0 मनीष सिंह,रो0 वैभव उपाध्याय,रो0 चंद्रशेखर शर्मा, रो0 कमलेश सिंह,रो0 शशि तिवारी, रो0 प्रमिला पोद्दार, डॉ0 दीपक सक्सेना, रो0 सुजीत सान्याल, रो0 संतोष यादव,रो0 महेंद्र गुप्ता एवं अन्य सभी रोटेरियन मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब रेणुकूट की प्रेसिडेंट डा प्रेमलता यादव जी ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को उपहार भेंट किया l कार्यक्रम के अंत में सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष कुमार ओझा, सचिव अरुण कुमार तिवारी के साथ सभी रोटेरियन ने ग्रुप फोटो खिंचवा कर कार्यक्रम का समापन किया।