एक लाख सत्तर हजार के गाजा के साथ 4 तस्कर को ज्ञानेन्द्र सिंह और हाथीनाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) एक लाख सत्तर हजार के गाजा के साथ 4 तस्कर को ज्ञानेंद्र सिंह और हाथीनाला पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व मे अन्तर्राज्जीय गाजा तस्करो हाथीनाला तिराहा पर चेकिंग के दौरान 25.3 किलो अवैध गांजा व एक कार रेनाल्ट किगर बिना नम्बर व गांजा के साथ हाथीनाला तिराहा से 4 तस्करो को गिरफ्तार किया गया। गाजा का कीमत एक लाख सत्तर हजार बताया जा रहा है।गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ के दौरान बताया कि उड़िसा से गांजा वाराणसी गाजीपुर चंदौली व सोनभद्र क्षेत्र मे थोक एवं खुदरा अवैध गांजा विक्रेताओं को बेचा जाता है। तस्करो द्वारा पूछताछ के दौरान दी गयी जानकारी के आधार पर गांजा तस्करी में शामिल अन्य तस्करों के विरूद्ध सुरागरसी पतारसी कर अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु आवश्यक कारवाइ की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
सचिन अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी बिहैण्ड रिलायंस पेट्रोल पम्प वार्ड न 10 कान्टा वनजी बलगीर उड़ीसा
भूपेन्द्र रात्रे पुत्र मन्टू रात्रे निवासी ग्राम पसरंगी थाना खरौरा जनपद रायपुर छत्तीसगढ़
मदन सिंह पुत्र सगोरख सिंह निवासी ग्राम माधोपुर थाना दुर्गावती भभुआ कैमुर
बलिस्टर सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी पजरांव थाना नुआंव जनपद भभुआ कैमुर
गिरफ्तार करने वाली टीम
एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह
हाथीनाला थानाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद
एसएसआइ संतोष यादव
शशिभूषण प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र
हे का शैलेन्द्र यादव
का विष्णु शंकर उपाध्याय
का अंकित त्रिपाठी
चालक का जालंधर कुमार
हे का शशिप्रताप सिंह स्वाट टीम
का सतीश पटेल स्वाट टीम
का रितेश सिंह एसओजी
का सौरभ सिंह सर्विलांस
चालक हे का जगदीश मौर्या एसओजी