सोनभद्र

आम जनता को भी मिले ईएसआई चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधा का लाभ – राज वर्मा

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट के दौरे पर आये ओबरा विधायक एवं राज्यमंत्री संजीव सिंह गौड़ को भाजपा सभासद श्री राज वर्मा ने जिले में स्थित एक मात्र कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था से अवगत कराया और सुधार के साथ-साथ न्यूनतम शुल्क पर आम जनता के लिए भी चिकित्सा सुविधा प्रारंभ करने की मांग की। ज्ञात हो कि कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था की समस्या को भाजपा नेता राज वर्मा कई मंचों से उठा चुके हैं। राज वर्मा ने
कहा कि मजदूर अपनी मेहनत की कमाई का एक हिस्सा कर्मचारी राज्य बीमा निगम में जमा कराता है किंतु कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में उचित व्यवस्था, पर्याप्त डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति न होने के कारण वहां के मजदूरों को काफी असुविधा होती है और वह अपने व अपने परिवार का उपचार निजी अस्पतालों में कराने को मजबूर हो जाते है। अतः इस समस्या को अतिशीघ्र हल कराया जाए जिससे सरकार की इस योजना का लाभ हर मजदूर सुचारू रूप से उठा सके। इसके साथ ही भाजपा नेता ने मांग किया कि कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में चिकित्सा की सुविधा संविदा श्रमिकों के साथ-साथ न्यूनतम शुल्क पर आम जनता लिए भी प्रारंभ हो।
राज्य मंत्री जी ने कहा की भाजपा सरकार श्रमिकों के लिए सदैव समर्पित रही है। कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय से संबंधित यह लंबित समस्या है इस समस्या को जल्द ही हल कराया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रभाकर गिरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांद प्रकाश जैन, जिला संयोजक भाजपा आईटी विभाग अभय सिंह, राकेश पांडे, मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह रानू, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह पिंटू, जयप्रकाश शुक्ला, अजीत गुप्ता व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App