अस्थाई आवास बनाकर रहने वाले लोगो को न उजाड़ा जाये इसको लेकर के सी जैन ने ने मंत्री संजीव गौड़ से पहल करने को कहा
अनपरा/सोनभद्र अस्थाई आवास बनाकर रहने वाले लोगो को न उजाड़ा जाये इसको लेकर के सी जैन ने ने मंत्री संजीव गौड़ से पहल करने को कहा। उर्जांचल जन कल्याण समिति का प्रतिनिधिमंडल माननीय राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन से मिलकर अनपरा तापीय विद्युत परियोजना के अस्थाई कालोनी में रह रहे नागरिकों को उजाड़ने बाबत परियोजना द्वारा जारी नोटिस के संबंध में वीआइपी पिपरी गेस्ट हाउस मे विस्तृत चर्चा किया गया।
अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन द्वारा परियोजना की भूमि पर लगभग 40 वर्षो से निवास करने वाले श्रमिक मजदूरों दुकानदारी कर अपनी जीविका चलाने वाले अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियो को उक्त भूमि खाली कराने के लिये मुनादी एवं लाउडस्पीकर द्वारा लोगो को तत्काल भूमि खाली करने के लिये कहा जा रहा है। के सी जैन ने कहा अचानक परियोजना प्रबंधन द्वारा उनको तत्काल उक्त भूमि को खाली करने के लिए कहा जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया है कि दो तीन दिन में अनपरा दौरे पर आकर समस्या के समाधान हेतु सार्थक प्रयास करेंगे।प्रतिनिधिमंडल मे के सी जैन,आर डी सिंह, जगदीश बैसवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।