सोनभद्र

हाइवे किनारे प्वाइंट पर सोनभद्र लिखा,सेल्फी लेने के चक्कर मे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डीएम कार्यालय जाने वाली सड़क के बगले में सोनभद्र सेल्फी प्वाइंट तमाम लोगों का मानना है कि गलत स्थान पर बनाया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से बहु प्रचारित जिला मुख्यालय का मुख्य केंद्र सोन इको प्वाइंट है। उक्त स्थल पर जाड़ा, गर्मी, बरसात हर मौसम का आनंद लेने के लिए हजारों लोग पहुंचते है, लेकिन किन कारणों से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट गेट पर वन भूमि पर कैपिटल अक्षर (अंग्रेजी) में लिखा सोनभद्र लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोगो का कहना है सोनभद्र यहा लिखे जाने का क्या मतलब है। या तो यह किसी पर्यटन स्थल या फिर किसी जनपद के नामचीन स्थल पर लिखा होता तो इसका कोई मतलब होता।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर उक्त स्थल पर लिखे होने की वजह से तमाम लोग हाइवे मार्ग पर खड़े होकर सेल्फी आदि पिक्चर ले रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इन बिंदुओं का विशेष ध्यान क्यों नही दिया इसको लेकर सवाल उठने लगा है। इस बारे में एआरटीओ पीएस राय के मोबाईल पर फोन करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लिहाजा उनका फोन नही उठ सका। यातायात प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण उक्त स्थल सही नही है। हाइवे किनारे सड़क दुर्घटना को लेकर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App