सोनभद्र
अवैध शराब के साथ 4 आरोपी का अनपरा पुलिस ने किया चालान
अनपरा/सोनभद्र नशे के खिलाफ चला अनपरा पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ 4 आरोपी का किया चालान। पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के अंतरगत एसआइ संजय सिंह को पता चला के लाल टावर के पास अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। त्वरित कारवाइ कर छापेमारी करके 20-20 लीटर अवैध शराब के साथ 4 आरोपियो को मौके से पकड़ा गया। 80 लीटर शराब बरामद हुआ है। पकडे गये आरोपी का नाम संतोष कुमार पुत्र भैरोलाल निवासी लाल टावर,मनोज कुमार पुत्र राम खेलावन निवासी डिबुलगंज, आलोक मिनस निवासी लाल टावर ,सिप्रियानु पुत्र बेनेतीव निवासी बजरंग नगर है। आरोपी को 60/63 एक्साइज एक्ट मे कारवाइ कर चालान कर दिया गया है।