सोनभद्र
पर्यावरण बचाओ को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
दुद्धी, सोनभद्र। सोमवार को पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति ने पर्यावरण बचाओ को लेकर दुद्धी उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।सौंपे ज्ञापन में समिति ने 10 सूत्रीय मांग रखी है।उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आपकी मांग पत्र प्रधानमंत्री तक भेज दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए हम सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
इस दौरान अधिवक्ता कुलभूषण पांडेय, रामजी पांडेय, सत्यनारायण एड. सन्नो बानो, कमलेश मोहन सहित पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।