सोनभद्र
अतिक्रमण हटाने को हुआ सीमांकन
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) शासन द्वारा रोड किनारे की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश को लेकर नगर पंचायत रेणुकूट कोई कोताही बरतने के मूड में दिखाई नहीं पड़ रहा है। नगर में विभिन्न माध्यमों से स्वत अतिक्रमण मुक्त किये जाने की चेतावनी के बाद सोमवार को सड़क के दोनों पटरियों को नापी करके चिन्हांकित कर दिया गया। नगर पंचायत प्रशासन के रुख को देखते हुए माना जा रहा है कि निकट भविष्य में ही अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है जिसकी जद में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले कई व्यवसाई आ सकते हैं जिन्हें चिन्हांकन के दौरान अतिक्रमण के दायरे में पाया गया है। इस चिन्हांकन प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत रेणुकूट की अधिशासी अधिकारी डा अनिता शुक्ला , लेखपाल अशोक सिंह, बाबू मुन्ना प्रसाद सहित कई अन्य सहयोगी मौजूद रहे।