नशे के सौदागर या तो अपना कारोबार बंद करे नही तो जेल जाने को रहे तैयार-मिथिलेश मिश्रा (ओबरा एसएचओ)
सोनभद्र शक्तिनगर एसएचओ रहे मिथिलेश मिश्रा का तबादला ओबरा एसएचओ के पद पर होने पर आज उन्होने ओबरा का कार्यभार संभाला। आपको बताते चले कि देवरिया निवासी मिथिलेश मिश्रा कई जिलों मे अपनी सेवा दे चुके है। मिथिलेश मिश्रा सोनभद्र मे शक्तिनगर सहित राबर्ट्सगंज एसएचओ रह चुके है।
ओबरा आने के बाद उन्होने समी का पौधा लगाकर कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं।पौधे लगा कर इसकी रक्षा करना अहम बात है। हर किसी को पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ हमें हमेशा झुककर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। कोई भी वृक्ष धूप तपकर दूसरों को छांव देता है।
मिथिलेश मिश्रा ने बातचीत मे कहा के ओबरा की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। किसी प्रकार की समस्या के बारे मे बता सकती है। उनके समस्याओ का निराकरण किया जायेगा। साथ ही उन्होने कहा कि मेरे क्षेत्र मे नशे के सौदागरो की कोइ जगह नही है। नशे के सौदागरों पर सख्त कारवाइ की जायेगी। साथ ही मेरे क्षेत्र मे कानून से खिलवाड़ करने वालो को बख्शा नही जायेगा। ला एंड आर्डर बिगाड़ने वालो को बख्शा नही जायेगा।