सोनभद्र
एकमुश्त समाधान योजना के तहत 6 जून को करमा मे लगेगा कैम्प
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) विद्युत उपभोक्ताओं के लिए 100 प्रतिशत अधिभार माफ़ी योजना के तहत विद्युत उपकेंद्र पसहीं से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए 06 जून 22 को करमा में सुभांशु वस्त्रालय के समीप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जहाँ घरेलू, कृषि व 5 किवा तक के वाणिज्यिक बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत बिल का संशोधन,सुधार व ओटीएस कर बिल जमा किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत कर बकाया हो सुबह 10 बजे उक्त कैम्प में पहुँच कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं। 100 प्रतिशत अधिभार माफ़ी की योजना सिर्फ़ 30 जून 22 तक ही प्रभावी रहेगी। उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने दी है।