सोनभद्र
फर्जी दस्तावेज बनवाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये मिस्टर नटवर लाल को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र फर्जी दस्तावेज बनवाकर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आये मिस्टर नटवर लाल को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।CISF मे SSC (GD) मे चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा मे एक व्यक्ति विजय कुमार पुत्र संतलाल निवासी पंचगड़ा थाना चुनार जिला मीरजापुर उम्र लगभग 24 वर्ष का बायोमैट्रिक मिलान न मिलना व शारीरिक दक्षता परीक्षा मे गड़बड़ी करते हुए पकड़ा गया, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 69/2022 आइपीसी की धारा 419, 420 पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में भी 28.05.2022 को उक्त परीक्षा मे गडबड़ी करते हुए 5 लोगो को नियमानुसार जेल भेजा गया है।