अनियमित पानी आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ,दी चेतावनी
एन जी टी के आदेश पर गंभीरपुर में हो रहा रेनुकूट से टैंकर से पानी की आपूर्ति
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंभीरपुर के राजस्व गांव गोविंदपुर में पिछले 5 वर्षों से टैंकर के माध्यम से एक निजी कम्पनी द्वारा किया जा रहा पानी आपूर्ति में अनिमियत्ता को लेकर फ्लोरोसिस पीड़ितों और उससे जुड़े परिजनों ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की धमकी दी हैं।दिनेश ,गुलाब ,दुदर्शन, अनिता,पुष्पा,संजय,चमेली रामशंकर,सविता,लीलावती आदि ने बताया कि एन जी टी के निर्देश पर गावं में पानी की आपूर्ति की जा रही है।लेकिन पिछले 6 महीने से टैंकर हफ्ते में दो दिन कभी तीन दिन नही आता है ऐसे में हम लोगो को फ्लोराइड युक्त पानी हैण्डपम्प से लाकर सेवन करना पड़ता है और बीमारी बढ़ जाता है। बताया कि आपूर्ति कर्ता को कई बार फोन से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही हो रहा।ग्रामीणों ने निजी कम्पनी और एन जी टी के नोडल अधिकारी एस डीएम दूधी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए शुचारु रूप से पानी आपूर्ति की मांग की है।