सोनभद्र
कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत म्योरपुर पुलिस ने किया पैदल गश्त
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत म्योरपुर पुलिस ने किया पैदल गश्त। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत म्योरपुर एसआई तेरसु यादव ने म्योरपुर क्षेत्र में मयफोर्स पैदल गश्त किया गया । इस दौरान विभिन्न स्थानों जैसे चौराहों, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों तथा वस्तुओं आदि की गहनता से चेकिंग की गयी । इसके साथ ही सड़क किनारे अस्थाई अवैध अतिक्रमण तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।